भाई और बहन के बीच अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन लंबी उम्र की कामना करती है. प्लास्टिक और चाइनीज राखियों से पटा बाजार इस बार इको-फ्रेंडली और स्वदेशी (eco friendly raksha bandhan) होने जा रहा है.. बाजार में इको फ्रेंडली टेराकोटा (terracotta rakhis) से बनी राखियां छाने को तैयार हैं।
#RakshaBandhan2022 #EcoFriendlyRakhi
Raksha Bandhan 2022, terracotta, terracotta rakhis, Gorakhpur, Gorakhpur news,eco friendly raksha bandhan, Gorakhpur Terracotta, Gorakhpur Terracotta Rakhi, टेराकोटा, टेराकोटा की राखियां, गोरखपुर, गोरखपुर की खबर, रक्षा बंधन 2022, इको फ्रेंडली रक्षा बंधन, गोरखपुर टेराकोटा की राखियां, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,